ये टीवीपुर की दुनिया है, यहां पलक झपकते ही इंसान के मिजाज़ और अंदाज़ दोनों ही बदल जाते हैं। कौन, कब और क्या बन जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता। अब आप सबके चहेते शो, ये है मौहब्बतें को ही ले लीजिए। किसने सोचा था, कि शगुन एक बार फिर से वैम्प बन जाएगी, लेकिन वो बन गई। और अब आने वाले एपिसोड में आपको एक विलेन का चेहरा दिखाई देने वाला है। अब आप सोच रहे होंगे कि कौने से नए विलेन की एंट्री होने वाली है, तो आपको बता दें कि नए विलेन की एंट्री नहीं हो रही है, बल्कि सीरियल का एक किरदार विलेन के रूप में तब्दील होने वाला है।
सीरियल में जो किरदार विलेन बनने वाला है उसका नाम सुनकर आप भी एक पल के लिए चौंक जाएंगे। दरअसल इशिता का लाडला बेटा आदी जिस पर इशिता-रमन के साथ साथ पूरे भल्ला परिवार को गर्व है। साथ ही वो हर सिचुएशन को समझदारी से हैंडल करता है, लेकिन अब वो विलेन में तब्दील होने वाला है और ये सब कुछ होगा बस एक लड़की की वजह से। अब नेगेटिविटी आएगी, तो आदि भी नेगेटिव बनेगा ही लेकिन अब आगे क्या होगा, जब उसे ये पता चलेगा कि जिस आल्या के लिए उसका दिल धड़क रहा है, वो तो पहले ही अपना दिल मीहिर को दे चुकी है, देखना दिलचस्प होगा।