साल 2002 में आई थ्रिलर ड्रामा फिल्म ‘आंखें’ के सीक्वल को लेकर इन दिनों चर्चाओं का बाजार गर्म है। फिल्म का एक पोस्टर भी सामने आ चुका है। साथ ही फिल्म की स्टारकास्ट का भी खुलासा हो चुका हैं। इस बार फिल्म में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि कि अक्षय कुमार नजर नहीं आएंगे लेकिन बॉलीवुड के महानायक फिल्म में जरुर नजर आएंगे।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की स्टार कास्ट के लॉन्च के मौके पर जब बिग बी से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब अक्षय का कथित तौर पर मजाक उड़ाते हुए दिया।
ये तो आप जानते ही हैं कि ‘आंखें’ में अमिताभ के साथ अक्षय, अर्जुन रामपाल, सुष्मिता सेन, परेश रावल जैसे कलाकार दिखाई दिए थे, मगर ‘आंखें 2’ में अमिताभ के अलावा पुराने कलाकारों में बस अर्जुन रामपाल ही होंगे। इसी बात पर जब अमिताभ से पूछा गया कि अगर सीक्वल में कहानी को आगे बढ़ाते हुए दिखाया जाएगा तो सिर्फ अर्जुन को ही क्यों लिया गया, अक्षय को क्यो नहीं इस पर बिग बी जवाब देते हुए कहा He is busy making crack” बता दें कि ‘क्रैक’ अक्षय की मुख्य भूमिका वाली है जो अगले साल रिलीज होगी।