सीरियल कुमकुम भाग्य के दर्शक फिलहाल काफी मायूस हो गए होंगे क्योंकि सीरियल का ट्रैक जिस तरफ मोड़ा जा रहा है, वो उनकी सोच से उल्ट है। जहां एक तरफ आप सभी को लग रहा था कि अब अभि और प्रज्ञा का मिलन हो जाएगा क्योंकि तनु की सच्चाई अभि के सामने आ गई है। मगर दूसरी तरफ शो मेकर्स ने बिल्कुल ही अलग दिशा में सीरियल के ट्रैक को मोड़ दिया है। बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि अभि गाड़ी को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा होता है, लेकिन ब्रैक फेल होने की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाता है।
फिर उसे याद आते हैं वो पल जो उसने अपनी फुग्गी के साथ बिताए थे, साथ ही वो वादे जो उसने अपनी फुग्गी से किए थे। उसे यह भी याद आता है कि उसने प्रज्ञा को वादा किया था कि वो उसके साथ ज़िंदगी भर रहेगा लेकिन अब उसकी ज़िंदगी खत्म होने वाली है। इतने में अभि के पास आता है पूरब का फोन लेकिन वो उसे काट देता है, क्योंकि ज़िंदगी के बचे हुए कुछ पलों में वो सिर्फ और सिर्फ प्रज्ञा से ही बात करना चाहता है, फिर अभी बिना देरी किए प्रज्ञा को फोन मिला देता है। अभि प्रज्ञा को कहता है कि ज़िंदगी बहुत बड़ी है और अगर कभी वो ज़िंदा ना रहा तो उसके बिना ही उसे ज़िंदगी में आगे बढ़ना चाहिए। अभि की ऐसी बातें सुनकर प्रज्ञा घबरा जाती है और उसे कहती है कि ऐसी बातें ना करें उसे डर लग रहा है।