सीरियल ये है मोहब्बतें के मेकर्स के लिए शो का ट्रैक जल्द से जल्द बदलना बेहद ज़रूरी हो गया है, क्योंकि शो की टीआरपी में लगातर गिरावट दर्ज की जा रही है। सीरियल के हाल फिलहाल टेलिकास्ट हुए एपिसोड की बात करें तो मनि-शगुन की शादी हो गई है, हालांकि इशिता ने बहुत कोशिश की इस शादी को रोकने की लेकिन वो शादी नही रोक पाई, इससे भी ज्यादा दुख इशिता को तब हुआ जब उसके हाथ में सुबूत थे, फिर भी वो शगुन को बेनकाब नही कर पाई। उसके अपनों ने ही उसकी बात पर भरोसा नहीं किया।
वेल इशिता हमें पता है कि इस वक्त आप कैसा महसूस कर रही होंगी, लेकिन आप ज्यादा उदास नहीं होना क्योंकि आपके पास अगर सुबूत नहीं भी होते तो भी दो लोग ऐसे हैं जो आपका ही साथ देते। वो हैं आपके दो अनमोल रतन, एक आदि और दूसरी रुही, और जब इन दोनों का साथ है आपके पास, तो आप किसी भी मुश्किल से लड़ लेंगी। अरे लेकिन कुछ दिन पहले तो आदि को अपनी मां शगुन पर बहुत भरोसा था कि वो कुछ गलत कर ही नहीं सकती तो अब अचानक से इशिता के साथ कैसे मिल गए आदि।