श्रेया पाण्डेय (NEXT9NEWS)
कॉमेडी के सरताज कपील शर्मा खबरों में किसी न किसी वजह से बने ही रहते है। ऐसे में एक बार फिर से कपील शर्मा को व्हील चेयर पर बैठे स्पॉट किया गया है। चेहरे पर मास्क लगाए कपील को पापाराज़ी ने उनकी तस्वीर ली जिससे कपील काफी ज़्यादा नाराज़ भी होते दिखे।
कपील का शो ” कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल” हाल ही मई ऑफ एयर हो चूका है जिसे तय समय का फैसला बताया गया था क्यूंकि कपील एक तरफ जहा एक बार फिरसे पिता बने थे, वही दूसरी तरफ उन्हें एक वेब सीरीज के लिए शूट करने का भी समय चाहिए था। वही अब अचानक से कपिल का ये नया रूप उनके फैंस को काफी हैरान कर रहा है। इस तस्वीर में कपिल नज़र आ रहे है चेहरे पर मास्क लगाए, काले ट्रैक सूट पहने व्हील चेयर पर बैठे हुए। देखने में ऐसा लग रहा है कि शायद कपील की तबियत नासाज़ है। पर इसकी कोई भी मुख्ता सुबूत नहीं मिल पाया है कपील या उनके परिवार की तरफ से। बता दें की इस तस्वीर को लेने के दौरान कपील मीडिया से काफी ज़्यादा गुस्से में नज़र आए। साथ ही में कपील के टीम से एक स्टाफ ने कैमरामैन को वीडियो डिलीट करने को भी बोलै, पर उन्हें ये कहते हुए साफ़ इंकार कर दिय कि क्यूंकि कपील ने उन्हें “इडियट” बोलै, ऐसे में अब वो इन वीडियोस को डिलीट नहीं करेंगे। ऐसे में अब ये तो जानने के लिए कि आखिर कपिल इस अंजाज़ में क्यों नज़र आये, उनके फैंस काफी ज़्यादा उत्सुक है।
क्या सच-मुच कपील की तबियत ख़राब है या फिर इस तस्वीर के पीछे कोई और ही कारण है?