सीरियल साथ निभाना साथिया, को एक के बाद एक झटके लगते ही जा रहे है, शो जिस हिसाब से टीआरपी रेटिंग की लिस्ट में नीचे खिसकता ही जा रहा है। उससे शो मेकर्स वाकई काफी ज्यादा परेशान है और इस बार की टीआरपी रेटिंग ने तो शायद शो मेकर्स की नींद ही उड़ा दी होगी, क्योंकि इस बारह इस शो को टॉप 5 में भी जगह नहीं मिल पाई है। ऐसे में सीरियल में कुछ नया ट्रैक लाना शो मेकर्स के लिए वाकई काफी ज़रुरी हो गया है। अब तो बस गोपी के अहम जी ही है जो शो की डूबती हुई नैय्या को बचा सकते है। शो की टीआरपी में जिस तरह से गिरावट आ रही है, उसे ध्यान में रखते हुए अगर कहा जाएं कि गोपी की सास की एंट्री और नैय्या के लवर को लाने का शो मेकर्स का प्लैन पूरी तरह से फ्लॉप हो गया है।
जैसा कि आप सब जानते ही है इस बात पर कन्फर्मेशन की मुहर लग चुकी है, कि गोपी के अहम जी जिसका किरदार अदा करते हैं। एक्टर मोहम्मद नाज़िम वो इस सीरियल में अपनी एक्टिंग का जलवा एक बार फिर से दिखाने आ रहे है। ऐसा कि हमने आपको रिसेंट रिपोर्ट में बताया ही था मोहम्मद नाज़िम इस बार एक पंजाबी मुंडे का किरदार में वापसी करने वाले है। वैसे आपको बता दें कि शो मेकर्स का प्लैन तो नाज़िम को गोपी के साथिया के रुप में ही लाना था, लेकिन क्योंकि नाज़िम इतनी बड़ी उम्र का किरदार प्ले नहीं करना चाहते इसलिए शो में उनकी वापसी अहम के रूप में नहीं हो रही। हालांकि अगर शो मेकर्स वाकई में शो को टीआरपी रेटिंग में पहले स्थान पर देखना चाहते है, तो उन्हें गोपी-अहम का रोमांस पर्दे पर दिखाना ही होगा, क्योंकि इनका प्यार ही है जो दर्शक देखना चाहते है।