नयी दिल्ली। तनुश्री दत्ता का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक नया मामले का खुलासा हुआ है। इस बार फिल्म इंडस्ट्रीज के बाबू जी उर्फ आलोक नाथ पर तारा शो की निर्माता के साथ रेप करने का आरोप लगा है। इस मामले पर सिनेमा कर्मचारियों की संस्था सिंटा ने आलोक नाथ को नोटिस सर्व किया है। 90 के दशक में विनीता नंदा ने तारा नाम का एक शो बनाया था। यह खुलासा मी टू इंडिया अभियान के तहत विनीता ने किया है। इस नये मामले से फिल्म इंडस्ट्री में भूकंप आ गया है।
सिंटा के सदस्य सुशांत सिंह ने आलोक नाथ को रेप का नोटिस सर्व किया है। विनीता नंदा ने सिंटा को बताया है कि 90 में के जब वो तारा नाम के शो का निर्माण करा रही थी। उसी दौरान फिल्म और टीवी एक्टर आलोक नाथ ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार व रेप किया था। इस बात को पिछले लगभग 20 साल से अपने सीने में दबा कर रखा था। सिंटा ने विनीता को आश्वासन दिया है कि वो ह र संभव सहयोग करेगी।
विनय गोयल की रिपोर्ट
Next9news