आज हम आपको कुछ ऐसा बताने वाले है जो की आप जानते तो होंगे लेकिन फिर भी आपने कभी उसपर गौर नहीं किया होगा। अब आप लोग सोच रहे होंगे की हम क्या बात कर रहे हैं ओर अमिताभ और ऐश्वर्या के बीच क्या रिश्ता हैं तो बता दें आप लोगों को बिना देरी किए की दोनों की प्रेमकाहनी लगभग एक जैसी है।
जी हां जहां अमिताभ और रेखा के चरचे होते हैं वहीं बहु ऐश और सलमान के भी अगब तक चर्चे भी होते हैं। जैसे बिग बी ने रेखा से अपने रिश्ते को कभी पूरे तरिके से कुबूल नहीं किया वैसे ही ऐश ने भी सलमान को कभी पूरे तरिके से नहीं अपनाया।
जहां सलमान ऐश के प्यार में बेहद पागल थे वहीं रेखा भी आजतक अमिताभ की दिवानी हैं। जहां ऐश्वर्या और सलमान एक दूसरे से नज़रें नहीं मिलाते वहीं रेखा और अमिताभ भी एक दूसरे को देखने तक नहीं। जहां सलमान आज भी कुवारे हें औ ऐश काफी आगे निकल चुकी हैं वहीं रेखा भी अब अकेले ही रहती हैं और अब तो शादी बिलकुल नहीं करने वाली।
वैल तो देखा ऐश और अमिताभ की प्रेमकहानी में कितनी सिमीलेरटी हैं। वैसे एक बात ये भी है की जया और अभिषेक दोनों ही कहीं न कहीं रेखा और सलमान से चिढ़े से रहते हैं।