देश में हाल ही में अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. समाज का एक बड़ा वर्ग वेब सीरीज वेब सीरीज पर बैन लगाने के साथ कलाकारों को जेल भजने की भी बात कह रहा है.
लोगों की संभावनाओं को देखते हुए आज मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है, मंत्री ने कहा कि जिस तरीके से जीशान अयूब, सैफ अली खान और अली अब्बास जफर ने लोगों की संवेदना को ठेस पहुंचाई है मैं उसकी निंदा करता हूं. मध्य प्रदेश सरकार इसके लिए केस रजिस्टर्ड करेगी और आगे चलकर इस पर बहन भी लगा सकते है. हम केंद्र सरकार से दरख्वास्त करेंगे कि ऐसी वेब सीरीजओं के खिलाफ एक पॉलिसी बनाई जाए. जो इस तरीके की खराब भाषा खराब भाषा का उपयोग कर लोगों के संवेदनाओं को ठेस पहुंचाती है.
I condemn the way Zeeshan Ayyub, Saif Ali Khan, Ali Abbas Zafar reacted to our religious sentiments. MP govt will register case, thinking of banning it. We'll request Centre for a policy to restrict web series that use vulgar language & attack religious sentiments: MP HM#Tandav pic.twitter.com/kECqgaWWiv
— ANI (@ANI) January 19, 2021
आपको बता दें, तांडव वेब सीरीज के खिलाफ उत्तर प्रदेश में अभी कहीं एफआईआर दर्ज हो चुकी है जिसमे अमेजॉन प्राइम की इंडिया कंटेंटेड को मुख्य आरोपी बनाया है. ऐसे में विशेषज्ञों की द्वारा यह कयास लगाए जा रहे है जल्दी ही इस केस में कोई बड़ी गिरफ्तारी हो सकती है.