सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हो रहे शो बेहद में आप देख रहे होगे की हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है कैसे माया एक एक करके अपना निशाना बना रही है सबको और इस बार उसका निशाना बना है उसका एक्स-लवर समय। हाँ अब माया की लेगी जान। ऐसी खबरे है कि कहानी में जल्द आयेगा एक नया टविस्ट।
तो चलिये आपको बताते है कि आखिरकार ये नया टिव्सट है क्या। वैल ये तो अब साँझ को पता चल गया है कि समय और माया ने मिलकर मारा है। और अब साँझ के सामने ये रिविल हो चुका है। साँझ ने ये बात डिसाईड किया है कि वो अब फाईनिली इस बात के लिये आवाज उठायेगी। बता दें कि आने वाले एपिसोड में आप देखगे कि समय माया से मिलने जाता है तभी साँझ उन्हे फोलो करने लगती है।
माया समय से मिलती है और उसे गन पांइट पर रखती है। साँझ जैसे ही ये नजारा देखती है वो सोक्ड हो जाती है और वो समय को बचाने के लिये भागती है। साँझ ने भी ये सब एक हिडन इनटेंशन से किया है। वो चाहती है कि माया और समय को उनकी गल्तियो की सजा मिले। तभी वो समय़ को बचाने के लिये आगे बढ़ती है। और ऐसे में माया के हाथो समय या साँझ किसका खून होता है और कौन बचता है देखना दिलचस्प होगा।