बंगाल टाइगर को देश के सबसे खूंखार जानवरों में भी गिर जाता है और बंगाल टाइगर की ताकत के कई किस्से देखे होंगे. अंकल टाइगर का स्वागत दिखाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में टाइगर अपने दांतो से पूरी एसयूवी गाड़ी को खींचने की कोशिश करता है. वह एसयूवी को कुछ दूरी तक तो खींचने में सफल रहता है लेकिन ड्राइवर के ब्रेक मारने के बाद वह आगे खिचने की कोशिश में लग जाता है. टाइगर कुछ गुस्से में भी दिखाई देता है.
आपको बता दें, यह वीडियो कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के पास बनरगट्टा राष्ट्रीय उद्यान की है.
इसे अब तक 24 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है और 1500 से ज्यादा लाइक भी मिल चुके है
Tiger pulling tourist vehicle in Bannerghatta park , Bengaluru
😣
Recieved on whatsapp pic.twitter.com/TfH8mAiN2b— Mona Patel (@MonaPatelT) January 15, 2021