जूही राय(NEXT9NEWS)
बिग बॉस 14 फेम राहुल कृष्ण वैद्य ने अपने बिग बॉस सफर से लोगो के दिल में एक खास जगह बना ली है,लेकिन बिग बॉस के घर में आने से पहले भी राहुल के गाने के काफी सारे दीवाने थे. जी हां बता दें कि भले ही बिग बॉस सीजन 14 की ट्रॉफी अपने नाम वो करवा ना सके लेकिन उनकी पॉपुरैरिटी अब पहले से भी ज्यादा बढ गई है.
बता दें कि राहुल वैद्य ने सलमान खान के इस रियलिटी शो के पहले रनर-अप बनकर अपने फैंस को खुश कर दिया है. वहीं सीजन 14 के घर में रहते हुए राहुल के वन लाइनर पंच के साथ ही साथ उनकी लव लाइफ भी खूब चर्चा में रही.
जिसकी वजह से बिग बॉस 14 भी चर्चा में रहा है. तो वहीं राहुल ने कर्लस टीवी पर अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार प्रपोज भी किया था. हालांकि अब जो खबरें सामने आ रहीं है उनकी अगर मानी जाए तो राहुल और दिशा जल्द ही शादी के बंधन में बधने वाला है.
ये भी पढ़ें- टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने योगी सरकार को घेरा, यूपी को बताया डरावना
आपको बता दें, कि अपने एक इंटरव्यू में राहुल ने बताया है कि उनकी शादी आने वाले तीन से चार महीनों के होगी. आगे राहुल कहते है कि शादी की डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है.जैसे ही फाइनल होगी वो अपने फैंस को बता देंगे. इसी के साथ उन्होने बताया कि उनकी शादी बड़ी धूमधाम से होगी. वहीं दिशा ने इसी इंटरव्यू में खुलासा किया था कि बिग बॉस 14 में एंट्री लेने से पहले वो राहुल दोनों अच्छे दोस्त थे.
तो वही अब उन्होंने अपने फैंस को और खुशी देगी अपनी शादी की खबर से,ऐसे में ये देखना खास होने वाला है कि राहुल अपनी दुल्हनिया कब लेकर जाएंगे अपने आंगना.