नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया हॉल में आयोजित कार्यक्रम में जय श्री राम के नारे लगने के बाद ममता बनर्जी ने मंच छोड़ दिया. जिसके बाद बंगाल में एक राजनीतिक विवाद शुरू हो गया.
इस ताजा विवाद पर गृहमंत्री पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि” ममता बनर्जी के सामने जय श्री राम कहना तो सांड के सामने लाल कपड़ा दिखाने जैसा है यही कारण है कि उन्होंने विक्टोरिया मेमोरियल ने आज अपना भाषण रोक दिया.”
भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि ममताजी ने आज बहुत ही पवित्र मंच पर ‘जय श्रीराम’ के नारे पर राजनैतिक एजेंडा सेट किया। हम इसकी निंदा करते है, नेताजी की 125वीं जयंती के मंच जहाँ प्रधानमंत्री उपस्थित हो. वहाँ चुनाव को देखते हुए राजनैतिक एजेंडा सेट करना.
अल्पसंख्यक लोगों को खुश करने की तुष्टिकरण की नीति है.
इस बात पर नेताजी के पर पोते और बीजेपी नेता चंद्र कुमार बोस ने कहा कि चाहे आप जय हिंद कहां पर जय श्री राम मुझे दोनों में कोई अंतर नहीं दिखता है जय श्रीराम का ऐसा नारा नहीं है जिस पर इस तरह की प्रतिक्रिया दी जाए
tadalafil 40 mg daily buy tadalafil us
tadalafil pills 20mg