लगता है बी टाऊन कें रज्जों और चुलबुल पांडे के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है। क्या आप यह सोच रहे है रज्जों और चुलबुल पांडे कौन है। अरे भाई हम बात कर रहे है एक्ट्रेस सोनाक्षी सिंहा और एक्टर सलमान खान की। इन दिनों दोनों के बीच कुछ सहीं नहीं चल रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि जब सोनाक्षी से सलमान खान से अनबन के बारे में पूछा गय़ा तो सोनाक्षी ने कुछ कहना मुनासिब ही नहीं समझा और मीडिया से बात किये बिना चुपचाप चलीं गईं।
सोनाक्षी के इस एक्सप्रेशन से ये बात तो साफ हो गई है, कि सोनाक्षी और सलमान खान के बीच चल रही खटपट अभी तक शांत नहीं हुई है। गौरतलब है कि सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान के भाई अरबाज की फिल्म ‘डॉली की डोली में काम करने से मना कर दिया था। इसके बाद से ही खान भाई सोनाक्षी से नाराज़ चल रहे थे। सलमान और अरबाज सोनाक्षी से इस कदर नाराज़ थे, कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म, दंबग 3 में भी उन्हें कास्ट नहीं किया। खैर अब सोनाक्षी एक बड़ी स्टार बन गई हैं, उनके हाथों में इस समय कई बड़ी फिल्में हैं। तो ऐसे में सोना नख़रे तो दिखाएंगी ही दिखाएंगी।