बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर और लॉकडाउन के समय पर गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद एक बार फिर मजाकिया अंदाज में वीडियो वायरल हुआ है इस बार सोनू सूद एक मजे हुए खानसामें की तरह वीडियो में तंदूर पर रोटियां पकाते हुए देख रहे है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद अपने हाथों से ही स्वयं खुद रोड यहां बोल रहे हैं और फिर थोड़ी दूर रखें तंदूर में जाकर रोगियों को पकाते हैं यह कम सोनू सूद कुछ इस तरह से करते हैं जैसे मनों वह एक बेहतरीन खानसामा हो. वही सोनू सूद इस वीडियो में आखिरी में कहते हैं यह है सोनू दा ढाबा.
सोनू दा ढाबा । pic.twitter.com/hu2NIUDsTY
— sonu sood (@SonuSood) February 21, 2021
पिछले दिनों सेक्टर सोनू सूद का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सोनू सिंह की भूमिका में दिख रहे थे. वीडियो को पोस्ट करते हुए सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा कर यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है पेन की जगह निकर बन जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है।
बॉलीवुड में अक्सर विलेन की भूमिका में दिखने वाला एक्टर सोनू सूद, लॉकडाउन के समय में गरीबों के लिए मसीहा बनकर आए थे. सोनू सूद ने गरीब लोगों की मदद कर लोग दोनों ने एक जगह से दूसरी जगह पर भेजा था जिसके लिए उनकी हर तरफ चर्चा हुई थी.