फिल्म कुछ कुछ होता है में अंजली का किरदार निभाकर सबके ज़ेहन में बसने वाली एक्ट्रेस काजोल ने अपनी याद्दाश्त खो दी है। इस खबर से हो गए ना आप शॉक्ड। अरे भई, काजोल नें रिअल में अपनी मैमोरी लॉस नहीं की है, बल्कि एक वाक्या सामने आया है। बता दें कि जब फिल्म कुछ कुछ होता है की शूटिंग हो रही थी तब काजोल की तीन दिनों तक याददाश्त चली गई थी। इस बात का जिक्र फिल्म के डायरेक्टर करन जौहर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
करन जौहर ने बताया था कि फिल्म, कुछ कुछ होता है का गाना, हाय हाय रे है ये लड़का, की जब शूटिंग हो रही थी, तभी काजोल साइकिल से गिर गई थीं और उनकी 2-3 दिन तक याददाश्त चली गई थी। करन आगे बताते हैं कि जब काजोल नें अपनी मेमोरी खो दी थी, वो काफी परेशान थी। काजोल मॉरीशस के कोको होटल में रोती रहती थी। करने आगे कहते हैं, कि हमसे काजोल का ये गम देखा नहीं गया है और हमने एक ट्रिक अपनाई। इस ट्रिक में हमने काजोल की बात एक्टर अजय देवगन से कराई तो धीरे-धीरे काजोल की याददाश्त वापस आने लगी।