नई दिल्ली । 89 वर्षीय दिग्गज अभिनेत्री शम्मी का निधन सोमवार देर शाम लंबी बीमारी के बाद मुंबई में हुआ। बॉलीवुड हस्ती अशोक शेखर के मुताबिक वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं। उन्होंने अपने जुहू सर्कल स्थित घर में अंतिम सांस ली । शम्मी को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके चाहते वाले शम्मी आंटी के नाम से संबोधित किया करते थे। उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज में काम किया है। शेखर ने बताया कि ओशिवारा कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगाण् शम्मी को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके चाहते वाले शम्मी आंटी के नाम से संबोधित किया करते थे । उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों के अलावा टीवी शोज में काम किया है। आखिरी बार फराह खान और बोमन ईरानी की फिल्म में नजर आईं शम्मी का असली नाम नर्गिस राबदी था।
उनके निधन पर भावुक हुए बिग बी ने लिखा अदाकारा फिल्म इंडस्ट्री को अपने सालों के यागदान देने के बाद दुनिया से अलविदा कह गईण् उनकी तबियत लंबे समय से खराब चल रही थी। दुखद धीरे.धीरे सभी जा रहे हैं।
विनय गोयल की रिपोर्ट
Next9mews