नयी दिल्ली। चौटाला परिवार की कलह और बढ़ गई है व निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने अपने पौत्र व सांसद दुष्यंत चौटाला के बाद उनके भाई दिग्विजय चौटाला को भी इनेलो से निलंबित कर दिया है। दुष्यंत और दिग्विजय को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है और एक सप्ताह में जवाब देने को कहा गया है। इसके बाद, दिग्विजय ने बागी तेवर दिखाए हैं। दिग्विजय ने आेमप्रकाश चौटाला की कार्रवाई पर सवाल उठाया है। उन्होंने गाेहाना रैली की चर्चा करते हुए कहा कि कार्रवाई करने से पहले पूरे मामले की जांच कराई जानी चाहिए थी। दूसरी ओर, बताया जा रहा है अब तक चुप्पी साधे सांसद दुष्यंत चौटाला शनिवार को दिल्ली पहुंचने के बाद अपने समर्थकों से मिलेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके बाद किसी बड़े कदम का ऐलान कर सकते हैं।
चौटाला परिवार और इनेलो में फूट के मामले में अभी कई मोड़ बाकी है। इनेलाे सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला द्वारा दुष्यंत चौटाला और उनके भाई दिग्विजय चौटाला को पार्टी से निलंबित किए जाने के बाद कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है। अभी तक चुप्पी बरत रहे सांसद दुष्यंत चाैटाला आज समर्थकों से चर्चा के बाद इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जता सकते हैं। चर्चाएं है कि दुष्यंत इनेलो से अलग अपनी राजनीतिक राह भी चुन सकते हैं। उनकी भाजपा में जाने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। दूसरी आेर, संकेत हैं कि वह जननायक सेवादल को सक्रिय कर इसके माध्यम से अपना राजनीतिक सफरआगे बढ़ाएंगे।
विनय गोयल की रिपोर्ट
Next9news