रक्षा बंधन का त्यौहार कल है और ऐसे में पुलिस ने एक भाई बहन को बेहद ही अनोखा तोहफा दिया है। दरअसल मंबई के ठाणे से सटे भिवंडी के शांती नगर पुलिस स्टेशन के पास गायत्री नगर इलाके में पुरानी साजिश के चलते 23 जून 2016 को एक चार साल के मासूम बच्चे को चुरा लिया गया था। इस बच्चे के चोरी होने के बाद पिछले चार महीने से उसका कोई पता नहीं लग सका। उसकी मां अपने बच्चे के लिए ना जाने कब से चक्कर काट रही थी। महिला का ये हाल देख पुलिस वालों ने उससे वादा करते हुए कहा कि वो उसके बच्चे को जल्द ही ढूंढ निकालेंगे और अब पुलिस ने ये वादा पूरा कर दिया।
बच्चा मिलने के बाद इस मां को अपार खुशी हुई। बता दें कि पुलिस ने बेहद बारीकी से जांच करते हुए फरार आरोपी संजू उर्फ़ दद्दू पढेर को डेढ़ महीने बाद भिवंडी के करीवाली गांव से पकड़ा लिया। पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया की बच्चे को भाईंदर में गीता वाघे नामक महिला के पास रखा है। शांतिनगर पुलिस ने बच्चे को भाईंदर से बरामद कर रक्षा बंधन से पहले ही उसकी बहन और उसकी मां से इस बच्चे को मिलवा दिया। वाकई पुलिस ने बेहद अच्छा काम किया है, अगर इसी तरह से पूरे देश की पुलिस मुस्तैदी से लापता बच्चों को तलाशे तो उन मां की आंखों में अपने बच्चों की जुदाई गम नहीं होगा, जिनके बच्चे उनसे जुदा हो गये हैं।
राहुल कांबळे