नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद इस बार के बजट सत्र से देश की जनता को काफी उम्मीदें थी। हालांकि आम आदमियों को थोड़ी बहुत राहत दी गई हैं। ये राहत उन्हें टैक्स के माध्यम से दी गई हैं। बता दे कि वित्त मंत्री जेटली ने इस बार टैक्स में छूट का एलान किया हैं।
इसे भी पढ़े : तीन लाख रुपए से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शन पर लगेगा प्रतिबंध
बता दे कि ढ़ाई लाख रुपए से पांच लाख रुपए तक लगने वाला 10 फीसद टैक्स को कम करके 5 फीसद किया गया हैं। हालांकि ढ़ाई लाख रुपए तक टैक्स फ्री हैं मगर 3 लाख रुपए की कमाई पर कोई टैक्स नही देना पड़ेगा। राहत की बात ये है कि 3 से 5 लाख रुपए वालों का लगने वाला टैक्स आधा हो गया हैं।
वहीं 5-10 लाख वालों को 20 फीसदी टैक्स लगेगा, तो 10 से अधिक वालों को 30 फीसद टैक्स देना पड़ेगा और इसके बाद अरुण जेटली ने एक टीवी चैनल पर दिए गए साक्षात्कार को ट्वीट करते हुए देश के अर्थ व्यवस्था पर बार की।
My interview on the Union Budget 2017-18 with DD News https://t.co/QXCMII0OD9
— Arun Jaitley (@arunjaitley) February 1, 2017
इसे भी पढ़े : इस बजट में कुछ खास नहीं सिर्फ शेर-ओ-शायरी की बाते थी
मौजूदा सरकार द्वारा पेश किए गए बजट से लोगों को खासा उम्मीदें थे ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि नोटबंदी के बाद अब सरकार कम-से-कम 4 लाख रुपए तक टैक्स फ्री कर देगी मगर ऐसा नहीं हुआ वहीं विपक्ष ने इस बार के टैक्स को शेर-ओ-शायरी वाला टैक्स बताया।
Next9News