नई दिल्ली: आज बजट सत्र के छठे दिन पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि, हमारे देश की सेनाओं का गुणगान जितना करें उतना कम हैं। सर्जिकल स्ट्राइक बहुत बड़ा फैसला था, देश का मिजाज देखकर विपक्ष के तेवर बदले। इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि दो सालों से किसी मुख्यमंत्री को खत नहीं लिखना पड़ा। अब आपके मैदान में मैनें खेलना शुरू कर दिया हैं।
इसे भी पढ़े : पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, आखिर भूकंप आ ही गया
पीएम मोदी निचली सदन में कहते हैं कि हमें देश में एक चुनाव की पहल करनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भुगतान को आधार कार्ड से जोड़ने से फायदा हुआ हैं। पहले यूरिया के लिए बड़ी-बड़ी कतारे लगती थी मगर अब कतारे लगना बंद हो गई हैं।
इसे भी पढ़े : सर्जिकल स्ट्राइक-नोटबंदी पर आज हो सकती हैं चर्चा, पीएम मोदी दे सकते हैं जवाब
पीएम मोदी ने भावुक होकर कहा कि मेरे फैसले से बड़े-बड़े लोगों को दिक्कत होती हैं। मैं इस सदन में पूरी जिम्मेदारी से बोलता हूं और हर एक जुल्म सहने के लिए तैयार हूं। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 21 करोड़ LED बल्ब लग चुके हैं और इससे 11 हजार करोड़ की बचत हुई हैं। कांग्रेस की काम करने की नीयत नहीं थी।
Next9News