नई दिल्ली: पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चल रहे धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब दे रहे हैं। बता दे कि आज बजट सत्र के छठे दिन पीएम मोदी ने कहा कि मैं जनशक्ति से देश का बेटा बना हूं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण पर निशाना साधते हुए कहा कि, हम कुर्तो वाली परम्परा में नही पले हैं, हम देश के लिए जीने की कोशिश कर रहे हैं।
इसे भी पढ़े : इस बजट में कुछ खास नहीं सिर्फ शेर-ओ-शायरी की बाते थी
पीएम मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपातकाल के दौरान लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया गया था और देश 1975 में जेल बन गया था। इसके साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि आखिर भूकंप आ ही गया।
इसे भी पढ़े : वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट के बाद ट्विटर में देंगे सवालों के जवाब
पीएम मोदी आगे कहते हैं कि जब कोई घोटाले में भी सेवा भाव तलाशता हैं तो धरती मां भी दुखी हो ही जाती हैं और भूकंप आ जाता हैं। बता दे कि भारी हंगामे के बीच शुरू हुई लोकसभा में पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब दे रहे हैं।
Next9News