कई टेलीविजन धारावाहिकों और फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी आलिया इब्राहिम किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बनी ही रहती हैं। कई मसलों पर बेहद ही बेबाक बातें बोलकर वो अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बनी रहती हैं। बीते दिनों उनकी एक तस्वीर को लेकर भी काफी हंगामा खड़ा हो गया था, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट से लोगों का मुंह बंद कर दिया था। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में एक पूजा बेदी की बेटी आलिया ने लग्जरी क्लॉदिंग लाइन के लिए शूटिंग की है। उन्होंने अपने शूट की कुछ बिहाइंड द सीन फोटोज स्नैपचैट पर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसमें कहीं पर तो वो मेकअप करती नजर आ रही हैं तो कहीं वो फ्रीटाइम का मजा ले रही हैं।
ये तो आप जानते ही हैं कि आलिया हमेशा सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस फोटोज के जरिए सुर्खियों में बनी ही रहती हैं और कई बार लोगों के निशाने पर भी आ जाती हैं। सूत्र बताते हैं कि आलिया बॉलीवुड में एंट्री करना चाहती हैं, लेकिन हाल फिलहाल को फैशन इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने की ओर अग्रसर हैं। बता दें कि आलिया साल 2011 में सोनी इंटरनेशनल चैनल के रियेलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं। अब आलिया के चाहने वाले भी चाहते होंगे कि उन्हें वो जल्द ही किसी फिल्म में नजर आए ठीक वैसे ही हमें भी इंतजार है आलिया को बड़े पर्दे पर देखना। खैर देखने वाली बात होगी कि आखिर कब वो हमें बॉलीवुड की किसी फिल्म में नजर आती हैं।