नई दिल्ली: ब्रिटीश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने आठ जून को मध्यावधि चुनाव कराने का आह्वान किया हैं। इस चुनाव को लेकर आज हाउस ऑफ कॉमन्स में वोट डाले जाएगें। और टेरीजा मे 2020 से पहले चुनाव कराने के लिए संसद का समर्थन लेना होगा।
पीएम टेरीजा मे की इस घोषणा के बाद उनके सहयोगियों के साथ विपक्षी दल भई आश्चर्यचकित हैं। हलांकि पीएम टेरीजा मे ने कहा कि यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के बाद राजनीतिक और सुरक्षा सुनिश्चितता लाने का एक मात्र रास्ता हैं।
जानकारी दे दे कि इससे पहले पीएम टेरीजा मे ने मध्यावधि चुनाव कराने की संभावना से इंकार किया था। लेकिन जल्द चुनाव को लेकर टेरीजा मे ने साफ कर दिया कि ब्रिटेन में कई सालों तक सुरक्षा और निश्चितता लाने का एकमात्र रास्ता चुनाव कराना हैं।
टेरीजा मे ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे खेल खेल रहे हैं। टेरीजा मे ने कहा कि ब्रेग्जिट को सफल बनाने की हमारी क्षमता हैं। और चुनाव से देश में अनिश्चितता और अस्थिरता दूर होगी।
Next9News