बी टाऊन कें दंबग सलमान खान को मिला है बड़ा धोखा। क्यों चौक गए ना। आखिर सुल्तान सलमान खान को भला कौन धोखा दे सकता है। लेकिन हम आपको बता दें कि ये बात बिल्कुल सोलह आने सच है। खबरें आ रही हैं कि डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने सलमान खान के साथ धोखा किया है। सूत्रों की मानें तो फिल्म सुल्तान को लेकर कमाई का जो आंकलन सलमाऩ खान को बताया जा रहा है वो बिल्कुल गलत है। यशराज बैनर ने फिल्म सुल्तान की कमाई काफी कम बताई है लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ और ही दास्तान बयां कर रहा है।
जैसा कि रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि फिल्म सुल्तान जल्दी ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। मगर अभी तक जो रिपोर्टस सामने आई हैं वो तो यहीं बयां कर रही हैं कि रिलीज के बाद फिल्म सुल्तान घरेलू बॉक्स आफिस पर अब तक 298 करोड़ रूपए की ही कमाई की है। सूत्रों की माने तो यशराज बैनर और सलमान के बीच एक डील हुई थी, कि अगर फिल्म सुल्तान 300 करोड़ पार करती है तो सलमान को प्रॉफिट का काफी अच्छा हिस्सा मिलेगा। इस डील पर खुद आदित्य चोपड़ा ने भी सलमान से सहमति जताई थी।