पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले राज्य में राजनीति चरम पर नजर आ रही है. आज बंगाल में मनी लॉन्डरिंग मामले में ईडी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बंगाल से तृणमूल के पूर्व राज्यसभा संसाद केडी सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वही दिल्ली की साउथ एवेन्यू कोर्ट ने केडी सिंह को मनी लॉन्डरिंग की धाराओं के तहत 16 जनवरी तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया .
आपको बता दें, ईडी ने केडी सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी कंपनियों अल्केमिस्ट इन्फ्रा रियलटी लिमिटेड और लकेमिस्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के जरिए 1900 करोड़ का चुना लगाया है. वही ईडी ने वर्ष 2019 में केडी सिंह और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था. जहां से उन्हें कुल 239 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की थी.
ईडी ने यह बताया कि यह रकम केडी सिंह की कंपनियों के द्वारा निवेश के नाम पर पोंजी स्कीम चलाकर जुटाई गयी थी. जिसमें हज़ारों लोगों ने निवेश किया था.
levitra 20 mg india price
cash money payday loans
payday loans in georgia
retin a 0.1 india