सोनी चैनल पर टेलीकास्ट हो रहे शो एक रिश्ता साझेदारी में जहाँ आर्यन और साँची की शादी शुदा लाईफ बहुत ही अच्छे से चल रही थी। दोनो ही खुश थे अपनी इस लाईफ में लेकिन यहाँ पर निकिता की एंट्री होती है वो दोनो की ही लाईफ में विलन बनकर आई है।
जी हाँ निकिता आर्यन से प्यार करने लगी है। बस वो किसी तरह अब साँची को आर्यन की लाईफ से निकालना चाहती है। आर्यन और साँची जो कि निकिता की इनटेनसन से अंजान है कि अब वो क्या करने वाली है। निकीता प्लान करती है कि अब दोनो के बीच डिफरेनसस पैदा करेगी। लेकिन उसका उल्टा हो जाता है आर्यन सांची को र्स्पोट करता है, निकीता साँची को चैलेज करती है कि अगर वो आर्यन की लाईफ बचा सकती है तो बचा ले। क्योकि अब वो बहुत ही बुरा करने वालीहै। अब निकिता का नया प्लान क्या होगा । देखना दिल्चस्प होगा।