सीरियल एक था राजा एक थी रानी मे इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है, इन दिनों इस सीरियल मे रानी की शादी का सीन दिखाया जा रहा है। अब आपको इस सीरियल मे रानी और राजा के बीच होने वाले ट्रेजडी वाला सीन देखने को मिलने वाला है।
वैसे तो हमने आपको बता दी दिया था कि रानी की शादी राजा के भाई जीवन से होने वाली होती है, इस मौके पर रानी राजा से कहती है कि वो खुद अपनी हाथो से उन्हें सजाए। इस बात के लिए राजा तैयार भी हो जाते है और अपने हाथों से रानी को तैयार भी करते है, लेकिन बातों ही बातो मे राजा रानी को तैयार करते वक्त वो गलती से रानी के गले में मंगलसूत्र पहना देते है। उसके बाद वहां मौजूद राजमाता ये देखकर काफी शॉक्ड हो जातीं है और राजा को समझाती है कि अगर कोई लड़का लड़की के गले मे मंगलसूत्र पहना देता है इसका मतलब ये होता है कि उन दोनो की शादी हो गई।