बॉलिवुड के हॉड एंड सेक्सी बाला सनी लियोनी और बॉलिवुड के चुम्मन देवता यानी इमरान हाशमी जल्द ही screen share करते हुए नज़र आऐंगे। और ये सुनहेरा मौका आप सभी को, बॉलिवुड के जाने माने director मिलन लुथरीया की next फिल्म बादशाहो मे देखने को मिलेगा।
बता दें की इस फिल्म में इमरान हाशमी lead actor हैं और उनके साथ mr. singham यानी अजय देवगन भी अहम भूमिका मे हैं। वैसे ये पहली बार नहीं हैं की इनकी जोडी बडे पर्दे पर दिखाई देगी। इससे पहले ये स्टार्स मिलन की फिल्म वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई देखे जा चुके हैं।
अगर बात करे फिल्म बादशाहो की, तो इस्में सनी और इमरान पर एक आइटम नंबर फिल्माया जाने बाला है जिसकी शूटिंग बॉलिवुड नगरी मुंबई या राजस्थान मे की जा सकती हैं। वैसे सनी को तो कई बार कई मूवीज़ मे आइटम नंबर करते देखा जा चुका हैं लेकीन इमरान को आइटम नंबर करते पहली बार देखा जाऐगा।