बॉलीवुड की डायरेक्टर फराह खान अपनी बेहतरीन कोरियोग्राफी और डायरेक्शन के लिए जानी जाती हैं। मगर क्या हमेशा नपा-तुला बोलने वाली फराह खान भी विवादित बयान भी दे सकती है। जी हां, हाल ही में झलक दिखला 9 में बतौर जज नज़र आ रही फराह खान ने शाहरूख और सलमान के बारे में एक बयान दे दिया है। बता दें कि फराह खान के इस बयान के बाद शाहरूख और सलमान खान में लड़ाई हो सकती है।
दरअसल फराह खान ने कहा है कि सलमान खान किसी शो को शाहरूख से बेहतर जज कर सकते है। फराह कहती हैं कि डायरेक्टर करन जौहर किसी भी शो को जज करने में महारत हासिल कर चुके हैं तो वहीं शाहरुख़ और सलमान के बारे में बोलते हुए कहती हैं कि किसी शो को जज करने की समझ सलमान खान में ज्यादा है। फराह आगे कहती हैं कि सलमान ईमानदारी से और बिना इमोशन के शो को जज करते हैं। फराह कहती हैं कि जब भी वो किसी डांस रिएलिटी शो को देखती हैं तो उसमें होने वाली गलतियों को नोटिस करती हूं और फिर चैनल या फिर शो के जज से शो पर हो रही गलतियों के बारें में बताती हूं।