नयी दिल्ली। तनुश्री दत्ता विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोज ही किसी न किसी बाॅलिवुड कलाकार का बयान सामने आ रहा है। इस बार एक्टर, राइटर और निर्देशक फरहान अख्तर ने तनुश्री मामले पर यह कह कर मामला गर्मा किया है कि काफी समय से तनुश्री को लोग याद नहीं कर रहे थे इस लिये शायद उन्होंने 10 साल पुराने मामले को इतना तूल दिया है ताकि वो न्यूज में आ जाये। दिलचस्प बात यह है कि फरहान ही वो पहले शख्स थे जिन्होंने तनुश्री के सपोर्ट में खडे़ हुए थे।
कुछ दिनों पहले उन्होंने नाना पाटेकर पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया था। जिससे वो लाइम लाइट में आयी। दो दिन बाद ही उन्होंने भारतीय फिल्म उद्योग के नामचीन निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर गंभीर आरोप लगाये थे। हालांकि उन्होंने विवेक का नाम नहीं लिया था।
विनय गोयल की रिपोर्ट
Next9news