बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेता नवाजुद्दीन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म फ्रिकी अली का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी एक गोल्फ प्लेयर का किरदार अदा करते नजर आ रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म उनके साथ अरबाज खान भी एक मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। सोहेल खान की इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने की जानकारी खुद सोहेल के भाई और बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी। फिल्म के ट्रेलर को ट्वीट करते हुए दबंग खान ने फिल्म को हिट होने की शुभकामनाएं दी हैं।
फिल्म फ्रिकी अली गोल्फ के खेल पर आधारित एक प्रेम कहानी है। कहानी एक एक ऐसे गरीब इंसान की जो अमीरों का खेल माने जाने वाले इस खेल को पूरी तरह से बदल कर रख देने में सक्षम है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और अरबाज के अलावा फिल्म अदाकारा एमी जैकसन, निकितन धीर, सीना विश्वास भी अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे। इस फिल्म के प्रमोशन में तीनों ही भाई बेहद सक्रिय हैं। बता दें कि सोहेल खान और अरबाज खान तो इस फिल्म से जुड़े ही हुई हैं, लेकिन सलमान खान भी इस फिल्म को लेकर काफी सावधान हैं।