आज के मॉडर्न एरा में भला खुद को स्टाइलिश दिखाना कौन नहीं चाहता है, कौन नहीं चाहता है कि वो भीड़ में अलग दिखाई दे। इसी लिये महिलाएं अक्सर अपनी त्वचा और मेकअप पर खास ध्यान देती हैं, लेकिन अपने बालों की साज सज्जा को कई बार कहीं न कहीं मिस कर देती हैं। अब इसके पीछे यूं तो कई वजह हो सकती हैं लेकिन आपके पास समय नहीं है, या फिर आप ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहती हैं। लेकिन जब आप अपने आस पास बाकी लड़कियों को अलग अलग हेयरस्टाइल्स में देखती होंगी तो आपके भी मन में आता होगा कि क्यों न आप ये स्टाइल ट्राय करें। तो चलिए आज हम आपको फिशटेल के बारे में बताते हैं, जिसे आम भाषा में खजूरी चोटी भी कहा जाता है।
यूं तो फिशटेल कई तरीके से बनाई जाती है लेकिन हम आपको एक सरल तरीका बताने जा रहे हैं, इस चोटी के लिए सबसे पहले तो आप अपने बालों को दो भागों में बांट लें। जहां तक हो सके तो इसे बराबर और सीधा बनाने की कोशिश करें। अब बाएं भाग के बाहर की ओर से बालों की एक पतली लड़ी लें, ध्यान रखें लड़ी ज़्यादा मोटी न हो, अब इस लड़ी को बाईं और खींचें और यह दो भागों के ठीक बीच में आना चाहिए, जैसे की आम चोटी में आता है। इसके बाद लड़ी को ऊपर से दाईं भाग की ओर खीचें। आप इस चोटी को और भी ज्यादा खूबसूरत लुक देने के लिए इसे लूज कर सकती हैं और इसकी परतों को बिखेर सकती हैं।