नयी दिल्ली। एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली 30 साल की एक लड़की ने अपने एक साथी के साथ वसंत कुंज थाने में गैंप रेप की शिकायत दर्ज करायी है। पीडिता अपने बयान में यह बताया कि वह गुड़गांव स्थित एक माल में काम करती है। सोमवार की रात 11 बजे वह जब अपने घर वापस जाने के लिये आॅटो का इंतजार कर रही थी, उसी वक्त एक कार में बैठे पांच लोगों ने उसे जबरन घसीट लिया और उस वसंत कुंज के किसी गेस्ट हाउस में ले गये। वहां उन पांचों लोगों ने उसके साथ बारी बारी रेप किया।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 365 और 378डी के तहत मामला दर्ज कर लिया। सभी पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीसीपी साउथवेस्ट मिलिंद डुंबरी ने बताया कि उन पांचों आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। आरोपियों में तेजवीर सिंह, गोपाल प्रसाद, अंशुल, रुपिंदर और रामबाबू हैं ये सभी हरियाणा के रहने वाले हैं।
विनय गोयल की रिपोर्ट
Next9news