सीरियल साथ निभाना साथिया में अभी तक आपने देखा कि सीरियल की पूरी कहानी, ज़्यादातर मोदी भवन और मोदी परिवार के इर्द गिर्द घूमती नज़र आ रही थी। जहां शुरूआत तो हुई थी अहम और गोपी की शादी शुदा ज़िंदगी के साथ मगर अब इस सीरियल की कहानी एक ऐसे मोड पर आकर खड़ी हो गई है, कि ना तो मोदी भवन की जान अहम सीरियल में नज़र आ रही है और ना ही गोपी बहु की ज़िंदगी अब मोदी परिवार के साथ जुड़ी रह गई है। इसके पीछे की वजह बताने की ज़रूरत शायद ही होगी क्योंकि अब तक आपने ये देख ही लिया की अहम की मौत ने मोदी परिवार ने गोपी की वो रौनक छीन ली जो अपने परिवार के हर सुख दुख में सबका साथ देती थी।
वैसे तो कोकिला ने खुद ही अपनी गोपी बहु की शादी कृष्णा से कराई, उसका ये फैसला तो था गोपी की ज़िंदगी संवारने के लिए जो अहम के जाने से गम में बदल गया। मगर इस बात से अब तक है वो अन्जान है की उसने अपने ही हाथों गोपी को उसकी जान के दुश्मनों के हवाले कर डाला है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि, गोपी जो अब कृष्णा रहेजा के साथ उसके घर जाने के लिए तैयार हो गई है, उसके लिए आने वाले दिन एक बहुत बड़ा तूफान लेकर आने वाला है। और तो और तूफान के साथ साथ उसे बहुत बड़ा सरप्राईज़ भी मिलने वाला है।