5 अगस्त 2020 को श्री राम मंदिर के नींव रखने के साथ ही अयोध्या नगरी के समग्र विकास का कार्य शुरू हो गया था. सरकार अयोध्या नगरी को एक वैदिक नगरी के रूप में विकसित करना चाहती है. इसके साथ ही सरकार यह चाहती है कि अयोध्या में तमाम यह सुविधा हो जो कि आधुनिक और एक बड़े शहर में होती है.
अयोध्या में नई एयरपोर्ट का आज ऐलान करते हुए हैं उत्तर प्रदेश सरकार ने बजट भाषण में कहा कि सरकार ने मर्यादा पुरुषोत्तम एयरपोर्ट के लिए 101 करोड़ पर जारी कर दिए हैं इसके साथ ही सरकार ने उत्तर प्रदेश में बनने जा रहे दूसरे एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट के लिए भी ₹2000 करोड़ की राशि जारी कर दी है.
यह भी पढ़ें: जानिए क्यों मद्रास हाई कोर्ट ने कहा कि “श्री राम हिंदुओ के हृदय के बेहद करीब है”