नयी दिल्ली। बिहार की राजनीति में जाने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दिन आजकल काफी बुरे चल रहे है। एक तरफ बीजेपी नेता सुशील मोदी उनके और परिजनों के पीछे रोज कोई न कोई भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सीबीआई ने उनके खिलाफ धांधली करने का मामला दर्ज करते हुए पटना समेत एक दर्जन जगहों पर छापामारी की। उन पर आरोप है कि 2006 में जब लालू रेलमंत्री थे तब उन्होंने अवैध तरीके से रेलवे के टेंडर निजी कंपनियों को दिये थे। इसके बदले में पटना स्थित माल के लिये जमीन मिलने का आरोप है। सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार इस मामले में लालू के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, पुत्र तेजस्वी यादव व सरला गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
शुक्रवार की सुबह सीबीआई एक टीम लालू के घर पहुंची और तलाशी में जुट गयी। सीबीआई की अन्य टीमें दिल्ली, रांची, पुरी, गुड़गांव लालू के आवासों पर छापा मार रही है। सीबीआई का कहना है कि 2006 में यूपीए सरकार में रेलमंत्री रहते हुए उन्हांने मनमानी करते हुए बीएनआर समूह के होटलों के रखरखाव के लिये एक निजी कंपनी को ठेका दिया था। इसके बदले में उन्हें उस फर्म ने पटना के माल वाली जमीन दी है।
विनय गोयल की रिपोर्ट
Next9news