नयी दिल्ली। हैती नामक देश का वीडियो शेयर किया है जहां काफी गरीबी है. वहां कीचड़ में नमक मिलाकर रोटियां बनाई जाती हैं. सहवाग ने वीडियो शेयर करते हुए इमोश्नल अपील भी की है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जो काफी इमोश्नल है. इस वीडियो को देखकर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी. उन्होंने हैती नामक देश का वीडियो शेयर किया है जहां काफी गरीबी है. वहां कीचड़ में नमक मिलाकर रोटियां बनाई जाती हैं। सहवाग ने वीडियो शेयर करते हुए इमोश्नल अपील भी की है।
वीडियो में देखा जा सकता है लोग मिट्टी में नकम और पानी मिलाकर रोटी की लोई तैयार कर रहे हैं. जिसके बाद वो धूप में रोटी का आकार देकर सूखने रख देते हैं। जिसके बाद यहां के लोग और बच्चे नकम में मिली रोटी खा रहे हैं। सहवाग ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ”गरीबी! हैती में मिट्टी में नमक मिलाकर रोटियां बनाई जाती है। यहां के लोग इसे खाते हैं. प्लीज… प्लीज खाने को बर्बाद न करें। हम जिसकी कद्र नहीं करते वो किसी के लिए बहुत अहम है. अपना बचा हुआ खाना किसी जरूरतमंद को दान करें या फिर रोटी बैंक तक पहुंचाए जो जरूरतमंदों तक पहुंचाती है। ”
बता दें, हैती की कुल आबादी 1 करोड़ है। जिसमें 30 लाख लोगों तक खाना नहीं पहुंच पाता है। देश की बड़ी समस्या भुखमरी है. यहां लोग कुपोषित के शिकार हैं. भुखमरी होने के कारण यहां के लोग कीचड़ में नमक मिलाकर रोटियां खाते हैं।
विनय गोयल की रिपोर्ट
Next9news