नयी दिल्ली। जापान की ओकूहारा को चित कर पीवी सिंधु ने कोरियाई ओपन सिरीज का खिताब अपने नाम किया। सिंधु ने वल्र्ड कप में मिली हार का बदला लेते हुए ओकुहारा को धूल चटाते हुए साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम का खिताब भारत की झोली में डाल दिया। कोरिया ओपन सुपर सिरीज में फाइनल मुकाबला विश्व की धुरंधर खिलाड़ियों के बीच था।
सिंधु के सामने विश्व की नंबर 6 खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा टक्कर दे रही थी। दोनों ने ही बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन लुभा लिया। कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था। इसी साल वल्र्ड कप ओपन में ओकुहारा ने भारतीय खिलाड़ी ओकुहारा ने कड़े मुकाबले के बीच हरा दिया था। सिंधु इस प्रतियोगिता मंे फाइनल जीत कर पुरानी हार का बदला लेना चाहती थी। आखिरी गेम सेट के दौरान दोनों ही खिलाड़ियों के लिये कांटे का संघर्ष हुआ। लेकिन जीत सिंधु के नाम हुई और सिंधु ने मुकाबला 21-18 से जीत कर सिरीज का खिताब अपने नाम कर लिया।
विनय गोयल की रिपोर्ट
Next9news