नयी दिल्ली। तमिलनाडु के कोयम्बटूर शहर में एक महिला के पेट से 33.5 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला गया। यह दुनिया का अब तक का सबसे भारी ट्यूमर है। ऊटी में रहने वाली यह महिला खेतों में काम करने वाली एक मज़दूर है, जिसे काफी दिनों से चलने-फिरने और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जब उसने डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि उसके पेट में बहुत बड़ा ट्यूमर है। 3 घंटे चले सर्जरी के बाद जब इसे निकाला गया तो इस ट्यूमर का वज़न 33 किलो से ज्यादा निकला। इस ट्यूमर की तस्वीर भी यहां देखी जा सकती है।
जब यह महिला अस्पताल में आई थी तो इसका कुल वजन 75 किलोग्राम था, जिसका 33.5 किलो तो सिर्फ पेट में मौजूद ट्यूमर का था। इस महिला को ओवेरियन कैंसर (अंडाशय कैंसर या फिर ओवरी का कैंसर) था, जिसकी वजह से इनके अंडाशय में इतना भारी गांठ बनीं।
विनय गोयल की रिपोर्ट
Next9news