सीरियल इश्कबाज में एक के बाद एक मिस्ट्रीज और सस्पेंस का सिलसिला जारी है और अब आप सभी देखने वाले हैं। इस सीरियल में अनिका और अभय के रिश्ते का खुलासा होते। जैसा कि शिवाय अनिका को बता चुका है सारा सच की तान्या किस तरह उसका इस्तेमाल कर रही है, वहीं अब ये दोनों मिलकर पता लगायेंगे कल्यानी मिल्स के राज का तो इसी के चलते अब आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनिका के सामने आयेगा अभय से जुड़ा एक बहुत बड़ा राज और वो राज ये है कि अभय ही अनिका का असली भाई है।
जी हाँ इस बात को खुद अभय अपनी बहन यानी की अनिका को बतायेगा और अब आने वाले ट्रैक में आप सभी को अनिका और अभय के बीच बोंडिंग देखने को मिल सकती है। इसी के साथ अनिका के सामने खुलेंगे उसके मां बाप की मौत से जुड़े कई राज और सामने आयेंगी सीनीयर ओबरॉयज की घिनौनी हरकतें और अब देखना ये होगा कि इतने सारे खुलासे होने के बाद अनिका और शिवाय के रिश्ते पर इस बात का क्या असर पड़ता है।