स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले मशहूर धरावाहिक इश्कबाज अगर आपको पसंदीदा सीरियल है तो ये खबर आपको लिए ही है। जी हाँ आपको बता दें जैसा कि पहले इश्कबाज औऱ दिल बोले ऑबरॉय का पहले ही एक दुसरे में समावेश हो चुका है। यानी कि ये दोनों सीरियल्स एक साथ इश्कबाज में मर्ज हो चुके हैं।
तो ऐसे में अब खबर आयी है इस सीरियल टाइमिंग्स को लेकर दरअसल अब ये धरावाहित 1 घंटे से घटकर आधे घंटे होने वाला है। जिसकी वजह बतायी जा रही है। स्टार दोपहर के सीरियल्स जी हाँ स्टार दोपहर के सीरियल्स की टीआरपी कुछ खास नहीं आ रही है। जिसे देखते हुए चैनल ने दोपहर के सीरियल्स को रात 10:30 से 11:00 बजे का स्लोट देने की बात सोची है और यही देखते हुए।
सीरियल इश्कबाज को 1 घंटे से आधे घंटे का किया जा रहा है। वेल दर्शकों का ये पसंदीदा सीरियल आधे घंटे का होने के बाद इसकी टीआरपी पर कोई फर्क पड़ा है या नहीं ये तो आने वाले वक्त में ही देखना होगा। साथ ही फिलहाल सीरियल के ट्रैक में होने वाली है शिवाय अनिका की शादी जिसकी खुशी की लहर में पूरा ओबरॉय मेंशन डूबा हुआ है।