सीरियल इश्कबाज में इन दिनों चल रहा है। शिवाय और अनिका की लव लाइफ का ड्रामा वेल जैसा कि औबरॉय मेंशन में इन दिनों उनकी लव स्टोरी में विलेन्स की भी कोई कमी नहीं है। तो ऐसे में आपको बता दें। कि आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि इनकी जिंदगी के सारे विलेन्स की साजिशें हो जायेंगी फेल और एक दुसरे के बीच की सभी परेशानिय़ों का solution निकालते हुए।
ये दोनों लेंगे फैसला एक साथ अपनी जिंदगी गुजारने का अनिका के सामने आ जायेगा शिवाय का अतीत कि उसके अतीत में एक ऐसी गलती हुई। जो उसके माँ बाप की मौत से जुड़ी है, लेकिन ये सब जानने के बावजूद भी अनिका शिवाय को माफ कर देगी। दोनों अपनी जिंदगी को एक दुसरे के साथ बिताने का फैसला लेंगे। वेल अब ये आने वाला ट्रैक और क्या क्या INRESTING TWIST लाने वाला है अब ये देखना होगा काफी दिलचस्प।