सीरियल इश्कबाज में इन दिनों देखने को मिल रहा है। ऑबराय़ज ब्रदर्स का लव इन दी एयर साथ ही अपने अपने प्यार को पाने के लिए ये तीनों ही कर रहे हैं। खूब सारी मेहनत भी तो ऐसे में आपको बता दें कि आने वाले एपिसोड में ये मेहनत करते आप देखने वाले हैं।
गौरी को दरअसल गौरी ओमकारा का सामना होता है मीडिया से जहाँ गौरी मीडिया के सवालों का इंग्लिश में जवाब नहीं दे पाती और इसकी वजह से उसे लगता है कि उसके ओमकारा की सबके सामने बहुत बेईज्जति हुई है और इस बात का पता चल जाता है शिवाय को और अब आप देखेंगे। शिवाय करेगा गौरी को तैयार ओमकारा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए शिवाय देगा गौरी को इंग्लिश क्लासेस और मदद करेगी उसके मेकओवर मे वहीं इस बात से अंजान ओमकारा सोच में पड़ जायेगा कि आखिर शिवाय और गौरी के बीच क्या खिचड़ी पक रही है। वेल अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या गौरी का ये बदला रुप देखकर ओमकारा हो जायेगा उसकी मेहनत से इंप्रेस य़ा फिर उसका गुस्सा इसी तरह कायम रहना वाला है।