टेलीविजन अभिनेता करन शर्मा जल्द ही काला टीका में नजर आने वाले है। हाल ही में उन्होंने इस बारे में काफी सारी बातें की खबरों की मानें तो उन्हें लगता है कि उनकी किस्मत उन्हें इस धारावाहिक तक लेकर आई है। उनके ऐसा कहने के पीछ बहुत बड़ा राज।
सुनने में तो यही आय़ा है कि इस धारावाहिक का प्रस्ताव उन्हें पहले भी मिल चुका है। खबरों की मानें तो उनका कहना है कि बीते वर्ष उन्हें सीरियल में मेन लीड के लिए ऑफर दिया गया था, लेकिन उस वक्त वो ऐसा नहीं कर पाए क्योंकि उनकी किसी दूसरे चैनल के साथ अनुबंध था।
वहीं अब करन कहते हैं कि इस सीरियल के मेकर्स ने एक बार फिर से उन्हें लीड रोल का ऑफर दिया है। जानकारी दे दें कि करन बीते लंबे वक्त से ब्रेक पर थे और इन दौरान उन्होंने अपना समय अपने व्यक्तिगत कामों को दिया।