बी टाऊन में एक्टर शाहिद कपूर के पापा बनने के बाद अब हर कोई बेसब्री से वेट कर रहा है अदाकारा करीना कपूर खान के पहले बेबी का।
उनके चाहने वाले इस बात का तहे दिल से इंतजार कर रहे है करीना का पहला बेबी कब इस दुनिया में आएगा और कब वो उसकी पहली झलक देखगे। खैर करीना की डिलीवरी में अभी वक्त है।
लेकिन करीना अपनी प्रेग्नेसी पिरिय़ड को काफी इन्ज़ॉय कर रही है। हाल ही में करीना अपने दोस्तो के साथ पार्टी करती हुई स्पॉट की गई है। खबरो की मानें तो करीना इस पार्टी के दौरान काफी सुंदर लग रही थी।
करीना की पार्टी के दौरान की फोटो सामने आई है। आप हमारी रिपोर्ट में देख ही रहे है कि करीना ब्लू कलर के आउटफिट मे दिखाई दे रही है। खबरो की मानें तो करीना करीना ने जारा का लॉन्ग आउटफिट पहना था, इस आउटफिट में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। साथ ही करीना ने अपने बेबी बंप के साथ फ्लाटं करते हुए फोटो भी क्लिक करवाई है।