सृष्टि गोस्वामी आज उत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री बनेगी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर यह फैसला लिया है. हालाँकि उन्हें एक दिन का प्रतीकात्मक मुख्यमंत्री बनाया जायेगा.
सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड की बाल विधानसभा के मुख्यमंत्री के तौर पर विभागों का जाएजा लेगी. इसके साथ सभी विभाग उनके सामने 5-5 मिनट की अपने अपने विभागों को प्रस्तुति भी देंगे.
सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड के विधानसभा भवन के सभागार में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रहेगी. इसके बाद वह तीन बजे बालिका निकेतन का दौरा करेंगी.और शाम साढ़े चार बजे हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगीं.
एक दिन के सीएम बनाने के पीछे उत्तराखंड सरकार के बल अधिकार संरक्षण आयोग का कहना है कि सरकार का उद्देश्य लडकियों के सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता फैलाना है.
उत्तराखंड के छोटे से गाँव से आती है सृष्टि गोस्वामी
सृष्टि गोस्वामी हरिद्वार जिले के छोटे से गाँव दौलतपुर से आती है. उनके पिता गाँव में ही छोटी से राशन की दुकान चलते है और माँ एक आंगनवाडी कार्यकर्त्ता है. सृष्टि गोस्वामी अभी रूडकी के बीएसएम पीजी कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर की पढाई कर रही है.