सोमवार को ईरान के रेवोलुशनरी गार्ड्स ने साउथ कोरियाई ऑयल टैंकर पर कार्यवाही करते हुए उसे ज़ब्त कर लिया. साउथ कोरियाई ऑयल टैंकर के खिलाफ ईरान की यह कार्यवाही तब सामने आयी जब अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण साउथ कोरिया के बैंकों ने ईरान के फंड को ज़ब्त कर लिया. वहीं ईरान के सरकारी मीडिया का कहना है कि रेवोलुशनरी गार्ड्स ने कार्यवाही साउथ कोरियाई ऑयल टैंकर पर गल्फ ऑफ़ हर्मुन्ज में प्रदूषण फैलाने के लिए की है.
बता दें कि साउथ कोरियाई ऑयल टैंकर हकूक चमी 7,200 टन इथेनॉल लेकर साउथ कोरिया जा रहा था. साउथ कोरियाई विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ इस जहाज पर वियतनाम, इंडोनेशिया, साउथ कोरियाई, म्यांमार के नाविक शामिल है.
साउथ कोरिया ने इस घटना को देखते हुए गल्फ ऑफ़ हर्मुन्ज के लिए अपनी एंटी पायरेसी नेवी को रवाना कर दिया है. जबकि डिप्लोमेटिक स्तर पर ईरान से बात कर ऑयल टैंकर को मुक्त कराने के लिए कोशिशे तेज कर दी है.