नयी दिल्ली। स्टार प्लस पर टेलिकास्ट होने वाले मशहूर सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला की कहानी में खूब सारा ड्रामा देखने के लिए मिलने वाला है, लेकिन वो ड्रामा क्या होगा इसके लिये हमें पिछले एपिसोड को देखना होगा। एक तरफ सिकंदर अमायरा को मनाने की कोशिश.करता है तो वंही दूसरी तरफ बैचारी कुल्फी अमायरा और सिकंदर के बीच बाप-बेटी के बीच प्यार देख रही होती है। ऐसे में कुल्फी अपने पिता के साथ प्यार पाने के बारे में सोचने लगती है। वह सिकंदर को मनाने की कोशिश करती है। क्योंकि वहां फादर्स डे का जश्न चल रहा है।
वहीं सिकंदर ने आर के को भी वहां बुला लिया ताकि वो कुल्फी की सच्चाई को जान सके। आरके को पता चला कि गाने में असली आवाज कुल्फी की ही है। सिकंदर कुल्फी से गाना गाने को कहता है लेकिन वो गाना गाने से इंनकार कर देती है।
Next9news