जी टीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल कुमकुम भाग्य मे इन दिनों काफी हाई वोलटेज ड्रामा देखनो को मिल रहा है,साथ ही लोग इसे काफी पसंद भी कर रहें हैं।
अब आप इस सीरियल के आनेवाले एपिसोड मे देखेंगे कि अभि प्रज्ञा को अपनी बाहों में ले लेते हैं और प्रज्ञा से कहते हैं कि वो उन्हैं अपने घर का पता बताए ताकि वो उन्हें उनके घर तक पहुचा दे। ऐसे मे प्रज्ञा काफी शॉक्ड हो जातीं हैं वो नहीं चाहती कि अभि उनके घर जाए क्योंकि अगर वो इनके घर गए तो उनकी लाइफ को खतरा हो सकता है, साथ ही सरला भी ये देखकर काफी हैरान हो जाती है।
इसलिए प्रज्ञा अभि को अपने घर का पता बताने से इंकार कर देती है. और वो अभि से कहती है कि वो उन्हैं छोड़ दे ताकि वो अपने आप घर जा सके, उन्हैं इसके लिए तकलीफ करन को कोई जरुरत नहीं हैं। इसके बाद अभि कहते हैं कि वो रॉकस्टार है और वो एक बार जो करने का सोच लेते है वो करके दिखातें है, इसके उन्होंने निश्चय किया कि वो प्रज्ञा को उसके घर तक पहुचा के ही रहेगे।